इंदौर से अबूधाबी, बैंकाक, वाराणसी, कोच्चि व पटना के लिए शुरू होंगी फ्लाइट

भोपाल। एयर इंडिया इंदौर से अबूधाबी और बैंकाक के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रारंभ करेगा। इसके साथ ही वाराणसी, कोच्चि और पटना के लिए भी घरेलू उड़ान इंदौर से प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मंगलवार को शहरी विकास के सत्र में एयर एंडिया और मध्य प्रदेश सरकार के बीच करार हुआ है। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू भी उपस्थित थे।

Advertisement

इसके पहले शहरी विकास और इंफ्रास्ट्क्चर के क्षेत्र के निवेशकों को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवपुरी और उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए सभी अनुमतियां हो गई हैं।

जल्द ही दोनों जगह निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन होगा। इसके अतिरिक्त दतिया और सतना में एयरपोर्ट तैयार हो गए हैं, जिनका शीघ्र ही उद्घाटन होगा।

उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्ष में देश में 200 नए एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल और वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर अगस्ते टानो काउमी भी उपस्थित रहे।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जनभागीदारी शहर के विकास का अहम हिस्सा है। इंदौर में आगामी पांच वर्ष में ढाई करोड़ पौधे लगाकर तापमान चार डिग्री तक कम करने का लक्ष्य है।

ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं कि शहर का विकास हो, प्रदेश का विकास हो और निवेशक का भी विकास हों।

ये एमओयू हुए साइन

भोपाल में बनेगा एरोप्लेन रिपेयरिंग हब- इन एविया एविएशन कंसलटेंट जीएमबीएच के साथ भोपाल में मेंटीनेंस रिपेयर एंड आपरेशन (एमआरओ) की स्थापना के लिए एमओयू हुआ। इसमें प्रथम चरण में 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। बाद में दूसरी जगह भी निवेश की संभावना तलाशेंगे। इससे 500 से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में पांच एविएशन एकेडमी प्रारंभ होंगी- फ्रेंकफिन कंपनी ने प्रदेश में पांच एविएशन एकेडमी शुरू करने के लिए एमओयू किया है। इससे छह से सात हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

उज्जैन एयरपोर्ट का विकास होगा

फ्लाई भारती के साथ उज्जैन में एयरपोर्ट डेव्हलपमेंट के लिए एमओयू हुआ। इसमें 750 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

कंपनी प्रधान एयर के साथ उज्जैन में और राज्य के भीतर हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए एमओयू हुआ। इसमें 150 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कालेज आफ इंडिया के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के साथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने एमओयू किया है। इसमें विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रेनिंग होगी।

सिविल एविएशन हब के रूप में विकसित होगा मप्र

केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा कि मध्य प्रदेश सिविल एविएशन हब के रूप में विकसित होगा। प्रदेश में प्रशिक्षण संस्थान खोलने की अनुकूल परिस्थितियां हैं।

यहां एयरो स्पोर्ट्स शुरू किए जा सकते हैं। प्रयागराज में लगे महाकुंभ की तरह भोपाल में मुख्यमंत्री यादव ने निवेशकों का महाकुंभ आयोजित कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

देश के कोने-कोने को एयर ट्रैफिक से जोड़ेंगे। हर 100 किमी में एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है। एयरपोर्ट बनाने के लिए जहां जगह कम होगी, वहां हेलीपैड बनाएंगे।

2054 तक 50 प्रतिशत हो जाएगी शहरी आबादी

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ अर्बन अफेयर्स की डायरेक्टर डेबोलिना कुंडू ने बताया कि 2054 तक 50 प्रतिशत से अधिक आबादी शहरी हो जाएगी।

इसलिए अभी से शहरों के समुचित विकास की ओर ध्यान देना जरूरी है।

सत्र में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय कुमार शुक्ला ने डेवलपिंग सिटीज आफ टुमारो के संबंध में बताया।

आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास सिबि चक्रवर्ती ने ग्रीन क्लीन लीवेबल सिटीज के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया।

अभी हम मप्र प्रदेश में विमानों की रिपेयरिंग के लिए सेंटर प्रारंभ करेंगे। विस्तृत प्रोजेक्टर रिपोर्ट और सर्वे करने के बाद ही बता सकते हैं कि कुल कितना निवेश किया जाएगा। बाद में प्रदेश में दूसरी जगह भी संभावनाएं तलाशेंगे। सेंटर शुरू होने पर बड़ी खमियों को सुधारा जा सकेगा। भोपाल देश के मध्य में है, इसलिए इस शहर का चुनाव हमने किया है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Advertisements