मध्यप्रदेश: रीवा में बुधवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. गुरुवार सुबह भी बारिश जारी रही, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शहर के बीचों-बीच स्थित निराला नगर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां कई घर आधे से ज्यादा पानी में डूब गए. लोगों का घरेलू सामान सड़कों पर बहने लगा, जिससे भारी नुकसान हुआ है.
विकाश पांडेय प्लाटून कमांडर ने छात्रों और मजदूरों का सफल रेस्क्यू
भारी बारिश के कारण सरदार वल्लभ भाई पटेल बॉयज हॉस्टल पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गया। हॉस्टल में 5 से 6 फीट पानी भर जाने से दूसरी मंजिल पर फंसे 45 छात्रों को बचाव दल ने नाव की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला. इसके अलावा, वार्ड-36 में एक 20 फीट ऊंची लोहे की सीढ़ी गिर गई, जिससे दूसरी मंजिल पर मौजूद 20 लोग फंस गए. उन्हें क्रेन की मदद से नीचे लाया गया.
शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर, एक निर्माणाधीन अस्पताल की छत पर भी 11 मजदूर 9 घंटे तक फंसे रहे. बचाव दल ने तेज बहाव के बीच मुश्किल से उन सभी को बाहर निकाला, प्लाटून कमांडर विकाश पांडेय ने पूरी टीम के साथ सफल रेस्क्यू किया.