गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में रात हुई तेज बारिश के बाद एक बार फिर नदियां और नाले उफान पर हैं.मरवाही के उसाढ़ और बेलझिरिया को जोड़ने वाले धार नदी का पानी पुल के ऊपर से तेज बहाव के साथ बहता देखा गया.इस दौरान एक युवक बाइक समेत नदी को पार करने की कोशिश में बह गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई कर उसकी जान बचा ली.युवक जलमग्न पुल को पार करने का प्रयास कर रहा था.
पेंड्रा से साधवानी होते हुए बिलासपुर को जोड़ने वाले रास्ते पर भदौरा ग्राम पंचायत के छुइहा नाले में भी पानी रपटा के ऊपर से तेजी से बह रहा है, जिससे दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया.लोग जान जोखिम में डालकर नदियों को पार करते नजर आए. इसी तरह खोडरी के सोन घाट नाले का पानी भी पुल से ऊपर सड़क पर तेज बहाव के साथ बहता दिखाई दिया। जगह-जगह रेलवे अंडर ब्रिज पर पानी भराव की समस्या उजागर हुई, जिससे आवागमन प्रभावित रहा.
बाढ़ के बावजूद रपटा पुल के आसपास प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था कहीं दिखाई नहीं दी.तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग तेज बाढ़ में नदियों और नालों को पार कर रहे हैं.