सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अल सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. बाबा श्याम के निज मंदिर को विशेष रूप से पीले फूलों से सजाया गया है और उन्हें पीत वस्त्र की आकर्षक पोशाक धारण करवाई गई है. मंदिर का भव्य श्रृंगार श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा है.
श्रद्धालुओं का तांता और बसंत पंचमी की विशेषता
देशभर से आए श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर अपने घर-परिवार और व्यापार की खुशहाली की मंगल कामना कर रहे हैं. बसंत पंचमी पर्व पर पीले रंग का विशेष महत्व होता है, इसी कारण अधिकतर श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण किए हुए हैं. बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा और आस्था का यह नजारा देखने लायक है. रविवार होने के कारण भी श्रद्धालुओं की संख्या अन्य दिनों की तुलना में अधिक है.
मंदिर की विशेष सजावट और आयोजन
बाबा श्याम को बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष रूप से स्नान करवाया गया और उन्हें पीले वस्त्र धारण कराए गए. मंदिर में पीले फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर पीले रंग की आभा से चमक रहा है. मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. खाटूश्यामजी थाने के थानाधिकारी पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा में पुलिस थाने के जवानों के अलावा पुलिस लाइन की अतिरिक्त टुकड़ी, आरएसी की बटालियन, होमगार्ड्स और सिक्योरिटी गार्ड्स भी शामिल हैं. ये सभी सुरक्षा के साथ-साथ दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी सहयोग कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं में अपार उत्साह
बाबा श्याम के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. भक्तजन बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए दर्शन कर रहे हैं. मंदिर में चारों ओर भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है और बाबा की महिमा का गुणगान किया जा रहा है.