Vayam Bharat

आफत की बारिश से छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात, सीएम विष्णुदेव साय ने सभी जिला कलेक्टर को किया अलर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति हो गई है. इसे लेकर सरकार सतर्क है. इससे निपटने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने संबंधित जिले के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज एक कार्यक्रम के दौरान दी.

Advertisement


राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय:
वन, वन्यप्राणी और पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वन शहीदों की स्मृति में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया है. इसी कड़ी में रायपुर के ऊर्जा पार्क स्थित राजीव स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे ओर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद स्मारक का अनावरण किया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर सभी ने वन शहीदों को नमन किया. इस मौके पर वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा, वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात पर सीएम साय की नजर: इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वनों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा कि प्रदेश में बाढ़ की स्थिति है. सभी जिला कलेक्टर को सचेत रहने के निर्देश दिए गए है.

Advertisements