Vayam Bharat

देश के 52 शक्तिपीठों में से एक चंडिका स्थान में पहुंचा बाढ़ का पानी

 

Advertisement

Bihar: मुंगेर के वासुदेवपुर स्थित देश के 52 शक्तिपीठों में से एक चंडिका स्थान में घुसा बाढ़ का पानी. पूजा पाठ के लिए मंदिर का पट हुआ बंद. गर्भ गृह में 5 से 6 फीट तक पहुंचा पानी.

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 39.61 तक पहुंचा गंगा का जलस्तर.

भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक सिद्ध शक्तिपीठ वासुदेवपुर स्थित मां चंडिका स्थान में इस बार बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। चंडिका स्थान धार्मिक न्यास समिति के अनुसार आज सुबह लगभग 4:00 सुबह बजे से जल स्तर बढ़ने लगा ब2 घंटे में ही गर्भ गृह में पानी प्रवेश कर गया और लगभग 6 फीट तक पानी गर्भ गृह में हो गया। जिससे माँ का नेत्र भी पूरी तरह पानी मे समा गया । अचानक बाढ़ का पानी मंदिर परिसर एवं मुख्य प्रवेश द्वार में प्रवेश कर जाने से सुरक्षा दृष्टिकोण से मंदिर का गर्भ गृह का दरवाजा एवं मुख्य प्रवेश द्वार के गेट को बंद कर दिया गया है। मंदिर के गर्भ गृह एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर 5 फीट से ऊपर पानी हो गया है.

मां का नेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर एवं मंदिर के आसपास के परिसर की बिजली की लाइन सप्लाई बंद कर दी गई.

वही मंदिर के पुजारी गजेंद्र महाराज ने बताया कि मां गंगा चंडिका माता के चरण स्पर्श करने के लिए हर वर्ष आती है. लेकिन पिछले वर्ष बांध के कारण मां गंगा नहीं प्रवेश कर पाई लेकिन इस वर्ष पूरे वेग से मां गंगा यहां चंडिका स्थान में आई है और मां चंडिका के चरण स्पर्श कर उसके आगोश में चली गई है।उन्होंने बताया कि जब-जब मां गंगा मां , मां चंडिका के मिलन के लिए आती है और मिलन करने के बाद इलाके से बाढ़ का पानी उतरने लगता है ।उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों का यह इतिहास है। यह अद्भुत संयोग है। 5 से 6 घंटा के अंदर गर्भ गृह में 5 से 6 फीट तक पानी घुस गया.

फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य गेट पर से ही श्रद्धालुओं को पूजा करवाया जा रहा है । 

 

Advertisements