UP में बाढ़ से मचा हाहाकार… एसडीएम मोतीपुर ने किया बाढ़ ग्रस्त सुजौली और जंगल गुलरिहा क्षेत्र का दौरा

मोतीपुर: पहाड़ो पर हो रही तेज वर्षा के कारण कई गांवो पर बाढ़ का संकट आ गया है बाढ़ के कारण पिछले वर्ष कई गाँव समाप्त हो चुके है व इस साल भी कई गाँव का अस्तित्व समाप्त की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को एसडीएम मोतीपुर ने जंगल गुलहरिया व सुजौली क्षेत्र जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है वहा पहुँचे बाढ़ की वजह से कई घरो मे पानी भर गया था एसडीएम ने तत्काल लंच पैकेट की व्यवस्था करवाई व बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट का वितरण किया गया. एसडीएम मोतीपुर ने बताया की बाढ़ वाले गाँव मे सुरक्षा के दृष्टि से तैयारी कर ली गई है नाव, स्टीमर, लाइफ़ जैकेट, व स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी व्यवस्था उपलब्ध करवा दी गई है.

इस दौरान बाढ़ ग्रस्त जंगल गुलरिहा में एसडीएम मोतीपुर सड़क पर पानी भर होने के चलते ट्रैक्टर से बाढ़ ग्रस्त गांव में पहुंचे और उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को उनके घर जाकर राहत सामग्री वितरित की, और संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए.

बाढ़ आपदा के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली मे उपलब्ध सुविधाओं का उप जिलाधिकारी ने जायजा लिया

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के चलते घाघरा नदी के निचले इलाकों में लगातार घाघरा नदी का पानी घुसता जा रहा है जिसके चलते ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के आधा दर्जन के आस पास गांव में पानी भर गया है वही सुजौली ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामसभा के खेरीपुरवा, टीलवा गांव बाढ़ की चपेट मे है.

इस मौक़े पर एसडीएम प्रकाश सिंह व नायब तहसीलदार, स्थानीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला,लेखपाल अरुण कुमार, ग्राम विकाश अधिकारी विजय वर्मा, दीपक चौधरी, रमेश सरोज,कोटेदार जंगल गुलरिहा दीपक, क्षेत्रीय प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद, ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता मौजूद रहें.

Advertisements