दुर्ग में बाढ़ से हाहाकार, थनौदा गांव डूबा, SDRF ने भारतमाला प्रोजेक्ट के मजदूरों को बचाया, कई बेजुबान भी फंसे – FLOOD IN DURG BHILAI

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. इस बारिश से सबसे ज्यादा दुर्ग जिला प्रभावित हुआ है. दुर्ग जिले से गुजरने वाली सभी नदी नाले उफान पर है. शिवनाथ नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा असर थनौदा गांव पर पड़ा है. यह गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुका है.

Advertisement

थनौदा गांव बाढ़ में डूबा: मूसलाधार बारिश की वजह से दुर्ग का थनौदा गांव पानी में डूब चुका है. यहां के रहने वाले लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी इस गांव में काम करने वाले मजदूरों को हो रही है. वो मजदूर जो ईंट भट्टों में काम करते हैं उन्हें खतरनाक स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गांव के किसान भी अपने मवेशियों और खेतों को छोड़कर दूसरे स्थानों का रुख कर रहे हैं.

Ads

32 लोगों को बचाया गया: चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से थनौदा गांव में हालत बेहद खराब होते जा रहे हैं. यहां बाढ़ के पानी से कुल 32 लोगों को बचाया गया. सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें सेफ जगह पर पहुंचाया गया है. सभी मजदूर भारतमाला प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. एसडीआरएफ की टीम ने भारतमाला प्रोजेक्ट में काम कर रहे सभी मजदूरों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

बाढ़ के बीच एक डॉगी फंसा: इस बाढ़ के बीच ईंट भट्टे के पास एक डॉगी भी फंसा हुआ है. वह लगातार चीख रहा है. लोगों ने प्रशासन से इस डॉगी को बचाने की अपील की है. स्थानीय राजेश्वर यादव ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस डॉगी को बचाया जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि यह डॉगी भूखा और प्यासा लगता है. जिसकी वजह से वह जोर जोर से चिल्ला रहा है.

जैसे इंसानों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया, वैसे ही इस मासूम जानवर को भी जल्द से जल्द बचाया जाए. उसकी चीखें अब दिल को चीर रही हैं और अगर जल्दी मदद नहीं पहुंची तो उसकी जान को खतरा हो सकता है.- राजेश्वर यादव, थनौदा गांव के ग्रामीण

जिला प्रशासन की लोगों से अपील: बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच जिला प्रशासन की टीम लगातार लोगों को बचाने का कार्य जारी रखे हुए हैं. एसडीआरएफ के जवान नौका के जरिए बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से यह भी निवेदन किया जा रहा है कि वे बाढ़ वाले इलाकों का रुख न करें.

बढ़ रहा नदी का जलस्तर: दुर्ग जिले में लगातार चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. भारी बारिश के कारण शिवनाथ नदी सहित अन्य जल स्रोतों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. लगातार चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है.

4 डैमों से छोड़ा गया पानी: चार जलाशयों मोंगरा, घुमरिया, खटोला जलाशय और सूखा नाला से एक साथ पानी छोड़ा गया. इसके कारण महमरा एनीकट से 7 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अब तक 35 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. यह सभी लोग ऐसे स्थानों पर फंसे हुए थे जहां पहुंचना भी बेहद मुश्किल था.

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया: कई इलाकों में नाव और रस्सी के सहारे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. भिलाई और दुर्ग के शहरी क्षेत्रों में भी हालात बेहद खराब हैं. पानी घरों के अंदर घुस चुका है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. लोगों का कहना है कि हर साल प्रशासन राहत और तैयारी के बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन स्थिति हर बार पहले से ज्यादा भयावह हो जाती है.

जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट: शासन की ओर से लोगों को लगातार चेतावनी दी जा रही है कि वे नदी और जलाशयों के आसपास न जाएं, क्योंकि शिवनाथ नदी अपने रौद्र रूप में है. प्रभावित गांवों को अलर्ट पर रखा गया है और राहत शिविरों की व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में भी कई बार बाधाएं आ रही हैं.ड्रोन से लिए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है.

दुर्ग जिले के बारे में जानिए: दुर्ग छत्तीसगढ़ का सबसे अहम और बड़ा जिला है. इस जिले में भिलाई स्टील प्लांट स्थिति है. इस जिले में कुल 300 से ज्यादा गांव है. इस जिले में शिवनाथ और खारुन नदी बहती है. दुर्ग में दुर्ग, धमधा और पाटन विकासखंड है.

 

Advertisements