मध्यप्रदेश : सीधी जिले में स्थित एनएच-39 राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाई एश ले जा रहे ट्रकों के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चुरहट थाना क्षेत्र के मोहनिया टनल में जैसे ही खुले ट्रक और हाईवा गुजरते हैं, चारों ओर धूल और राख का गुब्बार छा जाता है.
इससे न केवल सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को बल्कि किनारे खड़े राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों को भी आंखों और सांस की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले दो महीनों से लगातार इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासन को आवेदन सौंपा है और फ्लाई एश से भरे खुले ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है. शनिवार सुबह करीब 11 बजे लोगों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर, एसडीएम और चुरहट थाना प्रभारी से की.
हालांकि चुरहट थाना प्रभारी आशा सिलावट ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए वह किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सकीं. वहीं दूसरी ओर, चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने स्वीकार किया कि फ्लाई एश की वजह से आमजन को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया है और जल्द ही स्वयं संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे.
ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे खुले ट्रकों की आवाजाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का अधिकार मिल सके और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से राहत मिल सके.