रायपुर : छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर को हवाई सेवा से जोड़ने वाली फ्लाई बिग विमानन कंपनी की 19 सीटर फ्लाइट गुरुवार यानी आज से शुरू हो रही है. विमानन कंपनी के अनुसार, सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर से अंबिकापुर के दरिमा मां महामाया विमानतल के लिए उड़ान भरेगा.
सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज पहले यात्री होंगे. सुबह 10.15 बजे फ्लाइट अंबिकापुर लैंड करेगी और फिर 10.40 बजे सांसद महाराज उसे हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे. फ्लाइट सुबह 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.
लौटते वक्त, बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी और 12.55 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी. फिर दोपहर 1.20 बजे अंबिकापुर से रायपुर के लिए उड़ान भरेगी और 2.35 बजे रायपुर पहुंचेगी.
यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी. शुरुआती किराया 999 रुपये से शुरू है और बुकिंग “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर की जा सकती है.