सुपौल के सिमराही में बनेगा फ्लाईओवर, 48 करोड़ से वीरपुर एयरपोर्ट होगा हाईटेक, कैबिनेट से मिली मंजूरी

सुपौल : 18839 लाख की अनुमानित लागत से सिमराही बाजार में हाईवे पर फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा. कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल गई है. जानकारी देते हुए सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि वीरपुर में निबंधन कार्यालय सहित वीरपुर एयरपोर्ट को हाईटेक बनाने को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है.

Advertisement

 

कैबिनेट को ऐतिहासिक बताते हुए मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि बिहार की 139 योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है जिसपर 20 हजार करोड़ की राशि खर्च करने की योजना है. उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जिले के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. जिसके तहत तिल्हेश्वर नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल, सुपौल में नये बस स्टैंड का निर्माण सहित कई छोटी-छोटी योजनाएं शामिल हैं.

 

उन्होंने बताया कि वीरपुर एयरपोर्ट को हाईटेक बनाने एवं जमीन अधिग्रहण हेतु 48 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. वीरपुर हवाई अड्डा को पूर्व में ही उड़ान योजना से जोड़ा गया था. अब जल्द ही इस हवाई अड्डा से एयरक्राफ्ट की उड़ान शुरू होगी. यहां से पटना, बनारस आदि छोटे बड़े जगह के लिए उड़ान भरी जाएगी. मंत्री ने कहा कि वीरपुर में निबंधन कार्यालय वहां के लोगों की चिर-प्रतिक्षित मांग थी जिसे मुख्यमंत्री द्वारा पूरा किया गया है. इससे अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा.

अब इन्हें निबंधन के लिए गणपतगंज नहीं आना होगा. वहीं सिमराही का फ्लाईओवर विकास के रास्ते की क्रांति साबित होगा. सिमराही बाजार जहां फोरलेन और एनएच क्रास करती है वहां लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी.

Advertisements