सिरोही: महिला स्वास्थ्य और परिवार की मजबूती को केंद्र में रखकर केंद्र सरकार द्वारा एक महत्वाकांक्षी पहल “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” शुरू की जा रही है. इसका राष्ट्रव्यापी शुभारंभ 17 सितम्बर 2025 को इंदौर से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. इसी अवसर पर जिला स्तरीय शुभारंभ सिरोही जिला अस्पताल में प्रातः 11 बजे से होगा जिसमे मेगा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री ओटराम जी देवासी होंगे तथा अध्यक्षता सांसद लुंबाराम जी चौधरी करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक समाराम जी गरासिया एव विधायक मोतीराम जी कोली, जिला प्रमुख अर्जुन राम जी पुरोहित,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा जी भंडारी और पूर्व विधायक जगसीराम जी कोली होंगे.
अभियान का उद्देश्य और महत्व
इस अभियान की परिकल्पना महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है. इसका संदेश है कि “महिला स्वस्थ होगी तो परिवार मजबूत होगा और परिवार मजबूत होगा तो समाज एवं राष्ट्र भी सशक्त बनेगा.”
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को एक ही मंच पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी.
- किशोरी बालिकाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण के महत्व पर विशेष फ़ोकस.
- गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए समग्र स्वास्थ्य देखभाल.
- महिलाओं में आम बीमारियों और गंभीर रोगों (जैसे कैंसर, एनीमिया, सिकल सेल, टीबी) की समय पर पहचान.
- सामाजिक भागीदारी बढ़ाकर परिवार और समुदाय को भी इस मुहिम से जोड़ना.
अभियान की प्रमुख गतिविधियां
-
स्वास्थ्य शिविर – जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी और शहरी पीएचसी पर.
-
स्क्रीनिंग व जांच – एनीमिया, टीबी, कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सिकल सेल जैसे रोगों की जांच
-
मासिक धर्म स्वच्छता पर कार्यशालाएँ – किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को सैनेटरी पैड उपयोग और स्वच्छता के महत्व पर जानकारी
-
पोषण परामर्श – कुपोषित बच्चों और माताओं के लिए विशेष आहार संबंधी परामर्श.
-
टीकाकरण और एएनसी जांच – गर्भवती महिलाओं व बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य जांच.
-
रक्तदान शिविर – जिलेभर में रक्त संग्रह के लिए विशेष आयोजन.
-
मां योजना व आयुष्मान भारत योजना से जोड़ना – पंजीयन और कार्ड निर्माण.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) सिरोही, डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि –“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान महिलाओं के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा कवच है। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन पर भी जोर दिया गया है. महिलाएँ अक्सर अपने परिवार का ध्यान रखते हुए स्वयं की सेहत की अनदेखी कर देती हैं.यह अभियान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाएगा और परिवार को सशक्त करेगा.” उन्होंने बताया कि इसके लिए जिलेभर में विशेष चिकित्सा दल, नर्सिंग स्टाफ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- इस अभियान से जिले में –
• महिलाओं और किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ेगी.
• एनीमिया व कुपोषण दर में कमी आएगी.
• गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर (MMR) और शिशु मृत्यु दर (IMR) में गिरावट होगी.
• गंभीर रोगों की प्रारंभिक पहचान और समय पर इलाज संभव होगा.
• महिलाओं का आत्मविश्वास और सामाजिक भागीदारी बढ़ेगी.
जनभागीदारी का आह्वान
सीएमएचओ ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं एवं अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें जिससे जरुरतमंद की जान बचाई जा सके.उन्होंने कहा कि –“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान सिर्फ महिलाओं का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का अभियान है. इसमें हर नागरिक का सहयोग जरूरी है. यदि हम महिलाएँ और माताओं को स्वस्थ बना देंगे तो आने वाली पीढ़ियाँ भी स्वस्थ और सक्षम होंगी.”