अमरकंटक की पहाड़ियों पर कोहरे की चादर:बारिश के मौसम में धरमपानी का मनमोहक नजारा; देखने पहुंच रहे पर्यटक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार बारिश से जलभराव और नदी-नालों उफान पर हैं, वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित अमरकंटक और धरमपानी में मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहा है।

Advertisement

राजमेरगढ़ का पूरा क्षेत्र कोहरे से ढका हुआ है। अमरकंटक के नर्मदा उद्गम मंदिर का परिसर भी कोहरे की चादर से ढका नजर आ रहा है। कोहरे के कारण यहां दृश्यता काफी कम हो गई है।

सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर रहा नजारा

छत्तीसगढ़ के धरमपानी, कबीर चबूतरा और राजमेरगढ़ की पहाड़ियों से घाटी के नजारे सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर से ढका हुआ है। रुक-रुक कर हो रही बारिश इस नजारे को और भी खूबसूरत बना रही है।

मौसम का आनंद लेने पहुंच रहे पर्यटक

रविवार को यहां आने वाले पर्यटकों और सैलानियों को अपने वाहन नियंत्रित गति से चलाने पड़ रहे हैं। इस मौसम का आनंद लेने के लिए देश के हर कोने से लोग अमरकंटक पहुंच रहे हैं।

बिलासपुर से जबलपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंजारी घाट और सिद्धबाबा घाट में भी कोहरा छाया हुआ है। ऊपर पहाड़ों से नीचे मैदानी इलाकों का नजारा देखते ही बनता है।

Advertisements