Vayam Bharat

मध्य प्रदेश में कोहरे का कहर, ट्रक और SUV के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के सागर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घने कोहरे के कारण ट्रक और एसयूवी के बीच टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों की जान चली गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह हादसा सागर-छतरपुर रोड पर हिरापुर गांव के पास हुआ.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग अपने दफ्तर की ओर जा रहे थे उसी दौरान यह दुर्घटना घटी. शुरुआती जांच में पता चला है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) कम हो गई थी, जिससे दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई.

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, तीन घायलों को सागर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

कोहरे की वजह से हुआ हादसा

पुलिस ने कहा कि हादसे का कारण ट्रक चालक की लापरवाही भी हो सकती है, लेकिन कोहरे की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को चालू कराया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सर्दियों के मौसम में कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाएं. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए साइनबोर्ड और सड़क पर रिफ्लेक्टिव मार्किंग लगाने की भी मांग की गई है.

इस दुखद घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.

 

 

Advertisements