Vayam Bharat

नहीं रहीं लोकगायिका शारदा सिन्हा, 72 की उम्र में दिल्ली के एम्स में हुआ निधन

भोजपुरी लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. ये उनके चाहनेवालों के लिए बेहद दुखभरी खबर है. अपनी मधुर आवाज से फैंस का दिल जीतने वाली शारदा अब हमेशा के लिए चुप हो गई हैं. लेकिन उनकी आवाज सदा चाहनेवालों का मनोरंजन करती रहेगी और इसी के साथ सिंगर सभी की यादों में जिंदा रहेंगी.

Advertisement

बेटे अंशुमन ने की पोस्ट

शारदा सिन्हा की तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन की खबर की पुष्टि बेटे अंशुमन सिन्हा ने कर दी है. सिंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए अंशुमन ने लिखा, ‘अंशुमन सिन्हा द्वारा किया गया पोस्ट. आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.’

छठ के मौके पर रिलीज हुआ आखिरी गाना

शारदा सिन्हा का अंतिम छठ गीत भी एक दिन पहले ही रिलीज किया गया था. हालांकि इस गाने की रिकॉर्डिंग पहले ही हो गई थी. लेकिन छठ के मौके पर ही उनके नए गीत रिलीज किए जाते थे. इस नए गाने का नाम दुखवा मिटाईं छठी मइया है. यह उनका आखिरी छठ गीत है.

सोमवार को बिगड़ी तबियत

सोमवार रात खबर आई थी कि शारदा की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 2018 में उन्हें मल्टिपल मायलोमा होने की खबर सामने आई थी. ये एक घातक किस्म का ब्लड कैंसर है. तभी से लगातार उनका इलाज चल रहा था.

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर सिंगर की हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया था. शारदा सिन्हा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर अंशुमन ने बताया था कि उनकी मां की हालत गंभीर है और डॉक्टर्स अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. शारदा सिन्हा कैंसर से जूझ रही थीं और उन्हें 26 अक्टूबर को एम्स, दिल्ली में भर्ती करवाया गया था.

पति के निधन से शॉक में थीं शारदा सिन्हा

सितंबर में शारदा सिन्हा के पति, ब्रज किशोर का 80 साल की उम्र में, ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया था. इस कपल की शादी को 54 साल हो चुके थे. रिपोर्ट्स में सामने आया कि पति के निधन से शारदा सिन्हा शॉक में हैं और तबसे उनकी तबियत भी और बिगड़ी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्टूबर में जब उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया तो उन्हें खाने-पीने में भी समस्या होने लगी थी. हालांकि, इन चीजों पर हॉस्पिटल या उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी.

Advertisements