जया एकादशी पर करें ये उपाय, दूर होंगे कष्ट और बरसेगा अपार धन!

एकादशी का व्रत हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने से लिए सबसे अच्छा माना जाता है. माघ माह की एकदशी तिथि को जया एकादशी कहते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की और माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है.

Advertisement

कब है जया एकादशी? |

हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत शुक्रवार, 7 फरवरी को रात 9 बजकर 26 मिनट पर होगी और तिथि का समापन शनिवार, 8 फरवरी को रात 8 बजकर 15 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, इस बार जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी को रखा जाएगा.

जया एकादशी पर करें ये उपाय

  • जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाकर विधि-विधान से पूजा करें. इसके साथ ही भगवान विष्णु की चालीसा का पाठ करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसे करने से व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा होती है. साथ ही धनलाभ के योग बनते हैं.
  • जया एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने और पीले रंग के फल भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए. मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी को पीले रंगे के फल, फूल और मिष्ठान चढ़ाने से श्री हरि विष्णु प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
  • जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की अति प्रिय तुलसी माता की पूजा करना शुभ होता है. इस दिन तुलसी में घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें. साथ ही भगवान विष्णु को तुलसी के पत्तों का भोग लगाने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और जीवन के विभिन्न कष्टों से मुक्ति मिलती है.

जया एकादशी का महत्व |

धार्मिक मान्यता के अनुसार, जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के जीवन से रोग दूर होते हैं और अरोग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही इस व्रत से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति बैकुंठ धाम प्राप्त करता है. इसके अलावा जया एकादशी के नाम से ही पता चलता है कि यह व्रत व्यक्ति को सभी कार्यों में विजय दिलाता हैं.

Advertisements