Left Banner
Right Banner

संशोधन के बाद औरंगाबाद में मतदाताओं की संख्या हुई 18,24,462, लोकतंत्र की मजबूती को लेकर सुझाव आमंत्रित

औरंगाबाद: विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए लोकतंत्र की मजबूती एवं चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता सूची को और अधिक त्रुटिरहित पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए.

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई और उनके सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में यह जानकारी दी कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के दौरान कुल 1,59,980 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. इस संशोधन के बाद जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18,24,462 हो गई है जिसमें पुरुष मतदाता 9,64,722 हैं, महिला मतदाता 8,59,709 हैं तथा तृतीय लिंग मतदाता 31 हैं.

साथ ही स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या जिनका नाम मतदाता सूची से हटा है 89,199 है. यह बैठक लोकतंत्र की प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने एवं भविष्य के निर्वाचन कार्यों को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.  बैठक में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली तथा मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल के सदस्य उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement