Vayam Bharat

खाद्य आयुक्त ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण,पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश

लखीमपुर खीरीः प्रदेश के खाद्य आयुक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सौरभ बाबू जनपद खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने लखीमपुर व गोला मंडी में स्थापित धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की. धान खरीद के संबंध में एडीएम संजय कुमार सिंह सहित मौजूद अफसरो को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Advertisement

निरीक्षण के दौरान खाद्य आयुक्त ने धान क्रय केन्द्रों पर अभिलेखों की जांच पड़ताल की और केन्द्र प्रभारियों से धान की अब तक की गई खरीद की जानकारी ली. खाद्य आयुक्त ने केन्द्र प्रभारियों को सेंटर पर मौजूद रहने एवं केन्द्र का किसानों के बीच प्रसार प्रसार करने के निर्देश दिये.

कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर कृषकों की सुख-सुविधा हेतु व्यवस्थाऐं यथा बैठने हेतु फर्नीचर, पेयजल आदि सुनिश्चित करें.

इस दौरान उन्होंने एक-एक केंद्रो पर जाकर विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। पंजीकरण के सापेक्ष सत्यापन की प्रगति जानी. क्रय केंद्रो पर धान बेचने आए किसानों से संवाद करते हुए आग्रह किया कि अपने आसपास के किसानों को धान खरीद के लिए प्रोत्साहित करें.

उन्होंने सत्यापन का कार्य अविलम्ब/समयान्तर्गत सम्पन्न किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा उक्त कार्य का भी नियमित अनुश्रवण करते रहें ताकि कृषकों को अनावश्यक विलम्ब एवं असुविधा का सामना न करना पड़े.

निरीक्षण के दौरान खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने एसडीएम से भी किसानों के सत्यापन की जानकारी ली। पंजीकरण बढ़ाने व सत्यापन तेज करने के निर्देश दिए. केंद्र प्रभारी, जिला प्रबंधक पीसीएफ और एआर कोऑपरेटिव को किसानो से संपर्क करके खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए.

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार प्रचार-प्रसार करते हुए सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय को प्रोत्साहित किया जाये. सभी क्रय केन्द्र प्रभारी कृषकों से अच्छा व्यवहार करें एवं विक्रय हेतु धान लाने वाले कृषकों का त्वरित ढंग से धान का केन्द्रों पर क्रय किया जाये एवं क्रय के 24-48 घण्टे के भीतर प्रत्येक दशा में कृषकों के आधार लिंक्ड खाते में भुगतान सुनिश्चित हो.

Advertisements