Vayam Bharat

सयाजी अस्पताल की कैंटीन में खाद्य विभाग का छापा, मिली सड़ी-गली सब्जियां और फंगस वाली चटनी

मध्य गुजरात के सबसे बड़े सयाजी अस्पताल में विभिन्न विभागों के पास कैंटीन चलती हैं. कुछ दिन पहले आपातकालीन विभाग के पास एक नई कैंटीन शुरू की गई थी क्योंकि आपातकालीन विभाग के पीछे काम चल रहा था. जहां बड़ी संख्या में मरीजों के परिजन खाना खाने जाते हैं. तब साफ-सफाई का अभाव देखा गया था. गंदगी के साथ सड़े गले खाद्य पदार्थ भी मिले.

Advertisement

मध्य गुजरात के सबसे बड़े सयाजी अस्पताल में शहर के जिलों के साथ-साथ आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं. फिर बाहर से आने वाले लोग अपने रिश्तेदारों का इलाज कराते हैं और खुद भी अपने रिश्तेदारों की देखभाल के लिए यहीं रुकते हैं. फिर सुबह-शाम कैंटीन में बना खाना खाते हैं. बड़ी संख्या में लोग वहां 24 घंटे छोटी-बड़ी चीजों का इलाज करते नजर आते हैं. इधर 15 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापेमारी की गयी. लेकिन चूँकि कैंटीन अभी शुरू ही हुई थी, इसलिए वह चेतावनी और महत्वपूर्ण निर्देश देकर चला गया. आज फिर एक बार फिर उन्होंने छापा मारा तो खुली चीनी मिली जिसमें कीड़े-मकौड़े घूम रहे थे. साथ ही जले हुए टमाटर समेत सब्जियां भी दिखीं. जबकि सॉस में भी फफूंद लगी हुई थी. वहां काम करने वाले लोग भी बिना हैंड ग्लव्स और टोपी के दिखे. हालांकि इससे पहले भी अस्पताल की कैंटीन में सड़ी-गली सब्जियां समेत कई चीजें मिल चुकी हैं, साथ ही मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के दौरान एक कुत्ते को भोजन से रोटी निकालते हुए भी देखा गया था. लेकिन एक बार फिर मरीजों के परिजनों के लिए चल रही कैंटीन की लापरवाही सामने आई है. इस छापेमारी के समय पार्षद जगुरती काका भी मौजूद थे और उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां भी मक्खी-मच्छर दिखे और गंदगी दिखे और जो भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन नहीं करता पाया गया, तो वहां से भोजन लेने से बचना चाहिए.

Advertisements