बालोद में होटल-चाय दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा, घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करते 11 सिलेंडर जब्त

बालोद: जिले में घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक दुरुपयोग पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बालोद नगर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कई होटल और टी-स्टॉल में घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करते पाए गए.

Advertisement1

 

जिला खाद्य अधिकारी तुलसी ठाकुर ने बताया कि सहायक खाद्य अधिकारी श्रद्धा दिल्लीवार, खाद्य निरीक्षक सुधीर खेस्स और खाद्य अमले की टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान गणेश पावभाजी सेंटर, नेताजी होटल सदर रोड, नमो टी-स्टॉल, जनता भोजनालय, छत्तीसगढ़ साहू जलेबी समोसा भंडार और देवांगन टी-स्टॉल जवाहर मार्केट में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग पाया गया.

कार्रवाई में कुल 11 भरे हुए सिलेंडर जब्त किए गए. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश 2000 की धाराओं के तहत की गई है.

Advertisements
Advertisement