खाद्य सुरक्षा अभियान: डोंगरगढ़ के दो राइस मिलों में स्टॉक और लेबलिंग में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई!

डोंगरगढ़ : कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार डोंगरगढ़ के दो राईस मिल अरोरा इंडस्ट्रीज और अरोरा एग्रो इंडस्ट्रीज का राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं मंडी विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई.

जांच के दौरान अरोरा इंडस्ट्रीज मिल परिसर में रखे हुए धान का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें स्टॉक पंजी प्रविष्टि से 236.8 किलोग्राम धान अधिक मात्रा में मिलने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. इसी तरह अरोरा एग्रो इंडस्ट्रीज में तैयार किये जा रहे 25 किलोग्राम चावल बैग में निर्माता की जानकारी का अभाव पाया गया.

लेबल से संबंधित अनियमितता पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चावल के नमूने जब्त कर गुणवत्ता जांच, पैकेजिंग लेबलिंग नियमों की जांच हेतु कार्रवाई प्रतिपादित की गई. कार्रवाई के दौरान एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक एवं मंडी निरीक्षक उपस्थित थे.

यदि आप डोंगरगढ़ के निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके द्वारा खपत किए जाने वाले खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता से संबंधित है.

यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि सरकार खाद्य सुरक्षा और माप-तौल संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस तरह की कार्रवाइयों से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलने में मदद मिलेगी.

Advertisements
Advertisement