सामने आया तेजाब ले जाते संदिग्ध का फुटेज…BJP नेता की बेटी पर खिड़की से किया था एसिड अटैक

बिहार के बेगूसराय में भाजपा नेता के बेटी पर एसिड अटैक मामले में संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मोहल्ले के दो सीसीटीवी कैमरे में एसिड अटैक का संदिग्ध कैद हुआ है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथ में कुछ लेकर जा रहा है. यह सीसीटीवी फुटेज पीड़िता के घर से करीब 300 मीटर दूर एक मोहल्ले की है. रात करीब पौने दो बजे शख्स हाथ में कुछ सामान लेकर सड़क पर जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है.

Advertisement

दरअसल, बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में 5 अप्रैल की रात करीब दो बजे भाजपा नेता संजय कुमार सिंह की बेटी पल्लवी राठौर जब अपने कमरे में सोई थी तभी खिड़की से उस पर एसिड अटैक किया गया था. एसिड अटैक में पीड़िता गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए देर 6 अप्रैल की शाम एसपी मनीष ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन जारी है. हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया है, ना ही किसी विवाद की बात सामने आ रही है.

पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि आखिर युवक कौन है और उसकी पल्लवी से क्या दुश्मनी थी कि उसने उस पर एसिड अटैक किया है. अब युवक की पहचान होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि पल्लवी पर एसिड अटैक क्यों किया गया लेकिन जिस तरीके से घर में सोयी अवस्था में एसिड अटैक हुआ है तो विपक्ष हमलावर है और सवाल उठा रहा है कि बिहार में सुशासन का दावा करने वाले राज्य में कानून व्यवस्था खराब है.

बखरी के सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले डबल इंजन की सरकार अपने आप को सुशासन खहती है लेकिन खुलेआम बखरी में एसिड अटैक किया गया है , सरकार नाम का कोई चीज नहीं है, कहां है सुशासन कुशासन है. बिहार में खुलेआम बेटियां की हत्या और रेप हो रहे हैं. बखरी में यह एसिड अटैक दुखद घटना है सरकार और जिला प्रशासन पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर जल्द से जल्द दोषी को गिरफ्तार करें और कड़ी सजा दें.

Advertisements