रायगढ़ जिले के पंडरीपानी गांव में विजयादशमी के दिन दुर्गा मंदिर के पास चबूतरे में नवजात बच्चे के पैरों के निशान मिले। जिसे देखकर ग्रामीण इसे देवी मां के पैरों के निशान मनाते हुए शुभ संकेत मान रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्रि के शुरू होते ही मंदिर में विधि विधान से माता के 9 रूपों की पूजा अर्चना की गई थी।
उन्होंने बताया कि गांव के श्रद्धालु भी यहां हर दिन पहुंच रहे थे। गुरुवार शाम 7 बजे हवन के बाद मंदिर की साफ-सफाई कर सभी अपने-अपने घर चले गए। रात करीब 9 बजे मंदिर की देखरेख करने वाले घनश्याम चौहान, गणेश राम चौहान मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि चबूतरे में बच्चे के पैरों के निशान हैं। मंदिर परिसर में ही 2-3 जगह यही निशान और मिले। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो, वहां लोगों की भीड़ लग गई।
ग्रामीण शुभ संकेत मान रहे
ऐसे में ग्रामीण इसे शुभ संकेत और इसे देवी मां के पैरों के निशान मानकर पूजा-पाठ भी कर रहे हैं। गांव के ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर कोई बच्चा जाता तो अन्य जगह भी यह निशान मिलते। इससे गांव के ग्रामीण इसे चमत्कारिक घटना मानकर अपनी आस्था दिखा रहे हैं
ग्रामीण पूजापाठ के लिए पहुंच रहे
सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोचन साहू ने बताया कि गुरुवार की रात को साफ-सफाई के बाद पैरों के निशान कई जगह देखे गए। इसके बाद से आसपास के गांव के लोग भी मंदिर पहुंच रहे हैं और इस पर अपनी आस्था जताते हुए पूजा-पाठ कर रहे हैं।