Tata Punch खरीदने के लिए कितने सालों तक भरनी होगी EMI? यहां जान लीजिए हिसाब

इंडियन मार्केट में टाटा पंच एक मोस्ट-सेलिंग कार है, जिसे बजट-फ्रेंडली भी कहा जा सकता है क्योंकि इसकी कीमत सात लाख रुपये की रेंज में है. अगर हम आपसे कहें कि 40 से 45 हजार रुपये की सैलरी होने पर आप आसानी से टाटा पंच को खरीद सकते हैं तो कैसा रहेगा?

ऐसा जरूरी नहीं है कि इस कार को खरीदने के लिए एक बार में पूरी पेमेंट करनी हो, आप इस कार को लोन लेकर भी खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको हर महीने EMI के रूप में बैंक में जमा करने होंगे.

क्या रहेगा हर महीने की EMI का हिसाब?

टाटा पंच के प्योर पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 6.66 लाख रुपये है. अगर आप 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बैंक से 6 लाख 12 हजार रुपये का लोन लेना होगा. कार लोन की अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर किAतना बेहतर है.

टाटा पंच की खरीद पर अगर बैंक 9 फीसदी ब्याज लगाता है और ये लोन आप चार साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 15,253 रुपये की EMI जमा करनी होगी. अगर यही लोन आप पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 12,708 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.

कितने साल के लिए भरनी होगी किस्त?

टाटा पंच खरीदने के लिए लोन छह साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने 11 हजार 35 रुपये की EMI जमा करनी होगी. अगर पंच खरीदने के लिए लोन सात साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 9,850 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी. से में हमारी सलाह है कि अगर आप महीने में 40 से 45 हजार तक कमा लेते हैं, तभी इस कार को ईएमआई पर खरीदने के लिए विचार कर सकते हैं.

टाटा पंच की कीमत में देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही पंच पर मिलने वाले लोन की अमाउंट भी अलग हो सकती है. कार लोन पर लगने वाली ब्याद दर में अंतर होने पर ईएमआई के आंकड़ों में भी अंतर हो सकता है. कार लोन लेने से पहले सभी तरह की जानकारी लेना जरूरी है.

Advertisements
Advertisement