झारखंड में पहली बार आरएसएस प्रांत प्रचारक की होगी बैठक, सरसंघचालक मोहन भागवत रहेंगे मौजूद

रांची: झारखंड में पहली बार आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक 12 जुलाई से होगी. इसमें सरसंघचालक मोहन भागवत समेत देश भर के संघ से जुड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक में भाग लेने के लिए मोहन भागवत 8 जुलाई को ही रांची पहुंच जाएंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत के अलावा इस बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित अखिल भारतीय कार्य समिति के सभी सदस्य, प्रचारक प्रमुख, क्षेत्र प्रचारक और सभी प्रांत प्रचारक मौजूद रहेंगे. कहने के लिए तो यह तीन दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक है, लेकिन इससे पहले कई बैठकर होगी जो काफी महत्वपूर्ण होगा.

18 जुलाई तक रांची में रहेंगे मोहन भागवत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत प्रांत प्रचारक की बैठक में भाग लेने के लिए 8 जुलाई को रांची पहुंचेंगे और करीब 10 दिनों तक रांची में प्रवास करेंगे. जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई तक मोहन भागवत रांची में रहेंगे जिस दरम्यान संघ के समवैचारिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक होगी. इस बैठक में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, स्वदेशी जागरण आदि संगठनों के संगठन मंत्री शामिल होंगे.

यह बैठक 15 और 16 जुलाई को रखी गई है. तीन दिवसीय प्रांत प्रचारक बैठक में संघ के द्वारा निर्धारित कई एजेंडों पर विचार होनी है. संघ से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में शताब्दी वर्ष तक देश में एक लाख स्थान पर शाखा प्रारंभ करने के लक्ष्य की समीक्षा होगी. इसके साथ ही आगामी कार्यकारी मंडल की बैठक तक होने वाले कार्यों पर भी चर्चा कर एजेंडा तैयार किया जाएगा. बैठक में प्रतिनिधि सभा से लेकर अब तक हुए कार्यों पर भी विमर्श किया जाएगा.
Advertisements