EVM में पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी…ECI ने गाइडलाइंस में किया संशोधन

चुनाव आयोग ने ईवीएम (EVM) बैलट पेपर के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नए दिशानिर्देश की शुरुआत बिहार से हुई है. ईवीएम में पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होंगी. सीरियल नंबर भी अब ज्यादा स्पष्ट होगाबिहार चुनाव से ही इसकी शुरुआत होगी. दरअसल, यह पहल चुनाव प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए किया गया है.

बिहार से होगी इसकी शुरुआत

सभी उम्मीदवारों/नोटा के नाम एक ही फॉन्ट प्रकार और फॉन्ट आकार में प्रिंट किए जाएंगे ताकि आसानी से पढ़ा जा सके. ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम पन्ने पर प्रिंट किए जाएंगे. विधानसभा चुनावों के लिए आरजीबी मानों वाले गुलाबी रंग के कागज का इस्तेमालग किया जाएगा. आगामी चुनावों में अपग्रेडेड ईवीएम बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी शुरुआत बिहार से होगी.

बिहार में कब होगा विधानसभा चुनाव?

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अक्टूबर या नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव कराया जा सकता है. चुनावों की तारीख दिवाली और छठ को ध्यान में रखकर तय किया जाएगा. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया इससे पहले पूरी हो जाएगी.

Advertisements
Advertisement