पहली बार दो सेनाओं के चीफ ने एकसाथ तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान, उपेंद्र द्विवेदी बोले- ये जिंदगी का सबसे अच्छा पल

एयरो इंडिया 2025 से एक दिन पहले एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार (9 फरवरी, 2025) को तेजस में उड़ान भरी. बेंगलुरु के येलहंका वायु सेना स्टेशन से रविवार को जनरल उपेद्र द्विवेदी ने उड़ान भरी. फाइटर जेट तेजस में sortie के बाद थल सेना अध्यक्ष ने अपना अनुभव शेयर किया. पहली बार 2 सेनाओं के अध्यक्ष ने लड़ाकू विमान में एक साथ sortie की.

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “ये मेरी लाइफ का सबसे अच्छा क्षण था. आप सब जानते हैं कि एयर चीफ मार्शल ए.पी सिंह मेरे सहपाठी रहे चुके हैं. हम दोनों नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में साथ थे.”

थलसेना अध्यक्ष ने चीफ मार्शल को बताया गुरु

थलसेना अध्यक्ष ने कहा, “एयर चीफ मार्शल ए.पी सिंह से अगर मेरी पहले मुलाकात हुई होती, तो मैं जरूर अपने विचार बदल लेता. मैं थल सेना की जगह एयर फोर्स को चुनता. मैं एयर फोर्स में गया होता तो पक्का ही फाइटर पायलट बनता. मैं ये कहना चाहूंगा कि आज से एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मेरे गुरू हैं. मैने तेजस में sortie के दौरान इनसे काफी कुछ सीखा. मुझे sortie के दौरान काफी कुछ करने का मौका मिला.

तेजस में sortie के बाद आर्मी चीफ ने कहा, “मैं इसके लिए इंडियन एयर फोर्स (IAF) का दिल से आभारी हूं. मैं समझ सकता हूं कि फाइटर पायलट के सामने कौन सी चुनौतियां आती होंगी.” उन्होंने आगे कहा, ” मैं एयरो इंडिया 2025 को लेकर काफी उत्सुक हूं. एयरो इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी होने वाली है.”

तेजस की खासियत

तेजस को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ने डिजाइन किया है. तेजस एक लड़ाकू विमान है. भारतीय सेना के लिए इस एडवांस्ड लड़ाकू विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी तेजस का उपयोग करती है.

क्या है एयरो इंडिया 2025

एयरो इंडिया 2025 शो एयरो इंडिया का 15वां वर्जन है. एयरो इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी 2025 तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के येलहंका वायु सेना स्टेशन में किया जाएगा. एयरो इंडिया-2025 शो के पहले 3 दिन बिजनेस विजिटर्स के लिए हैं, जबकि आखिरी 2 दिन आम लोगों के लिए रहेंगे.

Advertisements