पहली बार टूटेगी गणतंत्र दिवस पर परंपरा, बस्तर नहीं सरगुजा में सीएम करेंगे झंडावंदन

रायपुर : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार सीएम बस्तर में नहीं बल्कि सरगुजा में तिरंगा फहराएंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब सीएम बस्तर नहीं जा रहे.बल्कि उनकी जगह पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा तिरंगा फहराएंगे. गौरतलब है कि अब तक यह परंपरा रही है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम बस्तर में तिरंगा फहराते हैं. लेकिन लंबे समय बाद ये परंपरा टूट रही है. इसके अलावा बस्तर के अन्य जिलों में भी मंत्री,सांसदों और विधायक को झंडा वंदन की जिम्मेदारी मिली है.

Advertisement

बस्तर – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

दंतेवाड़ा –मंत्री केदार कश्यप

कांकेर – सांसद महेश कश्यप

सुकमा – सांसद भोजराज नाग

कोंडागांव –सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह

नारायणपुर – विधायक लता उसेंडी

बीजापुर – विधायक किरण देव

राजनांदगांव- टंकराम वर्मा

बेमेतरा में आरंग विधायक फहराएंगे तिरंगा : वहीं बेमेतरा शहर के बेसिक स्कूल खेल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि होंगे. खुशवंत साहेब सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे .9.05 बजे परेड का निरीक्षण,गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. 9.15 बजे खुशवंत साहेब मंच से मुख्यमंत्री का संदेश जनता को पढ़कर सुनाएंगे. 9.35 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.वहीं 10 बजकर 05 मिनट से विभागीय चालित झांकी का प्रदर्शन होगा. 10.35 बजे से विधायक उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मान करेंगे.सुबह 10 .45 बजे कार्यक्रम का समापन होगा.

Advertisements