मुख्यमंत्री पद के लिए…’, LJPR के पोस्टर पर मचे बवाल के बाद चिराग पासवान का स्टैंड साफ

पटना में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की पोस्टरबाजी से राज्य की राजनीति गरमा गई है. हालांकि, दरभंगा पहुंचे चिराग पासवान ने खुद मुख्यमंत्री पद की दावेदारी का खंडन करते हुए कहा कि 2025 में बिहार में मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी ही नहीं है.

Advertisement

‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे नेतृत्व’

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जिसका नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं. वो दरभंगा में चिराग पासवान के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के पोस्टर लगाने के मामले पर जवाब देते हुए पत्रकारों से बात कर रहे थे.

चिराग पासवान ने कहा कि अभी बिहार में एनडीए गठबंधन का नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का नेतृत्व करेंगे. उनकी सोच बिहार के विकास की सोच है. मेरे प्रधानमंत्री की सोच वाली सरकार का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं.

पटना में लगा था एलजेपीआर का पोस्टर

दरअसल रविवार को पटना में एलजेपीआर पार्टी के एक नेता की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें चिराग पासवान की कई तस्वीरें लगाई गई हैं. इसमें उनकी ताजपोशी की तस्वीर भी शामिल है. पोस्टर में लिखा है- बिहार इंतजार कर रहा है, बिहार चिराग के स्वागत के लिए तैयार है. पोस्टर में यह भी लिखा है, ‘हम दंगे, हिंसा या अराजकता नहीं चाहते हैं, हम चिराग को बिहार के सीएम के रूप में चाहते हैं. इस पोस्टर के लगने बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.

Advertisements