Left Banner
Right Banner

मैहर में श्रद्धालुओं से जबरन प्रसाद वसूली – दो आरोपी गिरफ्तार!

मैहर :  शारदीय नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं से जबरन प्रसाद खरीदवाने और पैसे वसूलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी यूसुफ खान और सोनू खान किराए की दुकान पर अवैध गतिविधियां चला रहे थे.

घटना 25 सितंबर को सामने आई, जब देवांश द्विवेदी नाम के दर्शनार्थी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.उन्होंने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ सुबह 9 बजे मैहर रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठे.ऑटो चालक ने उन्हें एक विशेष दुकान पर ले जाकर प्रसाद खरीदने को मजबूर किया.

दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को धमकाया और उनका हाथ पकड़कर दुकान के अंदर ले गए. आरोपियों ने कहा कि मेले में खर्चा लगता है, इसलिए उन्हें पैसे चाहिए.पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की.जांच में पता चला कि आरोपी क्षदम नाम से दुकान चला रहे थे.पुलिस ने शारदा प्रबंधन समिति की मदद से गोपाल प्रसाद भंडार दुकान को सील कर दिया.

एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि दर्शनार्थियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है.आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement