विदेशी मीडिया में भारत की सैन्य क्षमता की चर्चा, वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया पाकिस्तान एयरफील्ड्स को हुआ नुकसान..

भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया है. भले ही पाकिस्तान का कितना भी इस बात को छिपाना चाहे, लेकिन अब विदेशी मीडिया भी पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करने लगी है. अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने सैटेलाइट इमेजिस की मदद से भारतीय वायु सेना द्वारा किया गए नुकसान का आकलन किया है.

Advertisement

वाशिंगटन पोस्ट के विश्लेषण के मुताबिक शनिवार को पाकिस्तान पर भारतीय हमलों में कम से कम छह हवाई अड्डों के रनवे और स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा हमला है. इस युद्ध के बार हर तरफ भारतीय वायुसेना की तारीफ हो रही है. बता दें ये हमले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमलों के जवाब में किए थे. भारतीय सुरक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ये हमले भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिए.

सैटेलाइट इमेजेस में खुली पाकिस्तान की पोल

दो दर्जन से ज्यादा सैटेलाइट इमेज और हमले के बाद की वीडियो समीक्षा से पता चला कि हमलों से पाक वायु सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले तीन हैंगर, दो रनवे और दो मोबाइल भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है. भारत के निशाना बनाए गए कुछ ठिकाना पाकिस्तान के 100 मील तक अंदर थे. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जंग अगर कुछ और दिन चलती तो पाकिस्तान के कई बड़े शहर तबाह हो सकते थे.

नहीं छिपा पाया झूठ

पाकिस्तान सरकार सीजफायर के बाद अपने देश की जनता को गुमराह कर रही है. सीजफायर के बाद पाकिस्तान में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन शहबाज सरकार झूठ ज्यादा दिन चल नहीं पाया और अब भारतीय मीडिया के साथ-साथ अमेरिकी मीडिया भी उसकी पोल खोलने लगी है.

बता दें, ये लड़ाई पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुई थी, जिसमें भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बना करीब 100 आतंकियों को मार गिराया था.

Advertisements