विदेश मंत्रालय ने पकड़ी फर्जी मार्कशीट, इंस्टिट्यूट संचालक जावेद खान पर केस

इंदौर। खजराना पुलिस ने इंस्टिट्यूट संचालक जावेद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित ने ड्राइवर की जाली मार्कशीट बनाई थी। ड्राइवर कुवैत जाना चाहता था। उसने जावेद द्वारा सौंपी मार्कशीट पासपोर्ट कार्यालय में जमा करवा दी और गड़बड़ी पकड़ में आ गई।

क्‍या है पूरा मामला

टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक शारजहा कालोनी निवासी मुश्तकीम पुत्र मोहम्मद युनूस ने जावेद पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी खजराना के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

मुश्तकीम ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त जुनैद कुवेत में नौकरी करता है। वर्ष 2016 में उसने कहा था कि कुवैत में ड्राइवर की जरुरत है। वहां ज्यादा रुपये कमा सकता है।

इसके लिए 10वीं पास होना जरुरी है। मुश्तकीम ने आरोपित जावेद से चर्चा की थी। उसने 30 हजार रुपये में मार्कशीट बनाने का कहा।

जावेद ने दिखाने के लिए परीक्षा का फार्म भरवाया और खुद के इंस्टिट्यूट पर परीक्षा भी दिलवा दी। इसके बाद उसने फर्जी मार्कशीट बनाकर दे दी।

पासपोर्ट बनाने के दो साल बाद विदेश मंत्रालय ने पत्र भेजकर कहा मार्कशीट तो फर्जी है। मुश्तकीम ने बचने के लिए पासपोर्ट वापस जमा करवा दिया।

उसने पुलिस को शिकायत की और रविवार रात केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements
Advertisement