भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के एयर स्ट्राइक से पहले “पाकिस्तान को संदेश भेजा गया” वाले बयान पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए थे. अब विदेश मंत्रालय की तरफ से सफाई पेश की गई, जिसमें कहा गया है कि मंत्री के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है. LoP राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में जयशंकर के बयान को “क्राइम” बताया है.
कांग्रेस सांसद और LoP राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और कहा, “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को जानकारी देना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया. उन्होंने पूछा… 1. इसे किसने अधिकृत किया? 2. इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा!
अब विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है, “विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है. इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है कि यह शुरुआत से पहले की बात है. तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.”
राहुल गांधी पर “प्रोपेगेंडा टूल” बनने का आरोप
कांग्रेस सांसद के बयान पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई और जिसमें उनसे कहा गया है कि वह “पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा टूल ना बनें.” इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि वह “तीन पीढ़ियों से ऐसा ही करते आ रहे हैं.”
राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस नेता पर पाकिस्तान के पक्ष में बोलने का आरोप लगाया और उनसे कहा कि वे “पाकिस्तान का दुष्प्रचार साधन बनना बंद करें.” आलोक ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “आप पिछली तीन पीढ़ियों से ऐसा करते आ रहे हैं.”