मुरादाबाद में वन विभाग की टीम ने जीआरपी की मदद से प्रतिबंधित ब्लैक पान्ड कछुओं की तस्करी के मामले में 40 साल की एक महिला को हिरासत लिया है. उसके पास से 163 कछुओं मिले है. जीआरपी पुलिस को केंद्रीय एजेंसी से कछुओं की तस्करी के बारे में इनपुट मिला उसके बाद टीम सकरी हो गई थी महिला कछुओं की डिलीवर लुधियाना देना थी इस प्रजाति के एक कछुए की कीमत करीब 80 हजार रुपए तक है. फॉरेस्ट गार्ड रश्मि चौधरी की ओर से इस मामले में मुरादाबाद जीआरपी थाने में FIR दर्ज कराई गई है.
सद्भावना एक्सप्रेस से पकड़ी गई महिला उन्नाव के शुक्लागंज की रहने वाली उसने अपना नया रुखसाना पत्नी शाबिर हुसैन निवासी मोहल्ला गोताखोर कस्बा शुक्लागंज थाना गंगाहाट उन्नाव बताया. वन विभाग की टीम की शुरुआती पड़ताल में उसने टीम को बताया कि पहले भी बिहार में वन्य जीवों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। हाल ही में वो जमानत पर छूटी है.
महिला से मिले कछुए को टीम ने अपने पास रखा लिया क्षेत्रीय वनाधिकारी द्वारा गठित टीम ने डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह, अनुज कुमार, हिरदेश कुमार, वन दरोगा अमरजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, वन रक्षक रुचि और वन रक्षक रश्मि चौधरी ने महिला को हिरासत में ले लिया.
महिला के पास से कछुए मिलने के बाद टीम आप इस बात का भी पता लग रही की महिला एक कछुए कहां से लेकर चली थी और साथ इसके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं. फिलहाल इस घटना के बाद जीआरपी की टीम लुधियाना जाने की तैयारी कर रही है वन विभाग के अफसर ने इस मामले पर कहा है कि महिला के पास जो कछुए बरामद हुए हैं इस तरह की प्रजाति के कछुआ कम देखे जाते हैं.
मुरादाबाद में वन विभाग और जीआरपी ने की कछुए तस्करी का खुलासा, 40 साल की महिला गिरफ्तार
Advertisement
Advertisements