उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां जंगल की आग की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो गई. मामला अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र का बताया जा रहा है.
वहीं, वन विभाग के रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग के 8 कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. मनोज सनवाल के मुताबिक आग नीचे गधेरे से सड़क की तरफ ऊपर आ रही थी. इस दौरान वन कर्मी आग बुझाने की योजना बना ही रहे थे कि तभी तेज हवा का झोंखा आया और आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. इस आग की चपेट में वन कर्मियों समेत सड़क पर खड़ा वाहन भी आ गया.
Almora, Uttarakhand | Four people who went to extinguish the fire in Binsar forest died, while four people were seriously injured. The injured were brought to the base hospital, where they are being treated. pic.twitter.com/unyZfpsOb1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 13, 2024
आग का तांडव इतना विकराल था कि चार कर्मियों को अपनी जान बचाने का मौका तक भी नहीं मिला और वहीं पर जिंदा जल गए. वहीं चार अन्य कर्मचारी भागने में सफल रहे है, हालांकि वो भी काफी बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सभी घायलों को बेस अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. बता दें, अल्मोड़ा जिले में इससे पूर्व भी पांच लोग जंगल की आग में झुलस कर अपनी जान गवा चुके है. आज की इस घटना के बाद यह आंकड़ा बड़कर 9 हो गया है.
बेस अस्पताल के CMS अशोक कुमार ने बताया कि एक कर्मी 80 प्रतिशत तक जल चुका है, जबकि अन्य 45 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं. सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक सूचना यही आई है कि वन विभाग के 4 कर्मचारियों जलकर मौत हो गई है. यह हादसा कैसे हुआ कब हुआ अभी इसकी सूचना ली जा रही है. कुमाऊं के तमाम बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. क्योंकि जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. बता दें कि इससे पहले ही अल्मोड़ा जिले में पांच लोग वनान्गि की शिकार हो गए थे.