मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र की घाटी में अब बदमाशों की धमक से लोगों के मन में एक बार फिर डर (दहशत)का माहौल पैदा कर दिया है.कराहल के जंगल की सड़कों पर बदमाश खस्ताहाल सड़क जगह-जगह हो रहे गड्ढों का फायदा उठा कर वाहन चालकों पर पथराव कर रहे हैं.इससे पहले भी इस तरह की कई घटना एक वर्ष पहले भी हो चुकी है.
बदमाशों ने लूट की नीयत से पहले तो सड़क पर पत्थर लगा दिए जिससे वाहन चालक अपनी गाड़ियों को रोकेगा फिर बदमाश आसानी से लूट की इस वारदात को अंजाम दे सके.और हुआ भी यही बीते एक दिन पहले बदमाशों ने सड़क पर पत्थर रख दिए और वाहन चालकों पर पत्थर बरसा दिए.इन बदमाशों की चपेट में एक बस और 2-3 वाहन भी आ गए.जिनमें सवार लोगों को चोट भी आई है. लोगों की मांग है कि जल्द ही सड़क को प्रशासन दुरूस्त कराए और घाटी में एक चौकी स्थापित हो जिससे इस तरह की वारदातों पर लगाम लग सके.
कराहल की घाटी में बदमाशों ने मचाया आतंक लोगों में दहशत
कराहल की नौनपुरा घाटी में मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर पत्थर रखकर यात्री वाहनों का रास्ता रोका.इसके बाद बदमाशों ने पथराव किया. लोगों ने बताया कि 6-7 बदमाशों ने यह वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों के इस आतंक से बस और कार के शीशे भी टूटे इसमें कई यात्री घायल भी हो गए.बदमाश घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. यात्री और वाहन चालक कराहल थाने में पहुंचे और उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी दी.पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची और पुलिस ने जंगल में बदमाशों की तलाश की परंतु बदमाश नहीं मिले.हालांकि पुलिस का भी मानना है कि यह लुट की कोशिश है.घटना से यात्रियों और क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से गस्त बढ़ाने की मांग की है.
कराहल के कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि नेता बोले पूर्व में चौकी स्थापित थी.अब पुनः मांग की जाएगी
कराहल के कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि शिवराम शिवहरे ने बताया कि कराहल में जो घटना हुई है. इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है.पूर्व में डकैतों के समय कराहल की घाटी में एक चौकी स्थापित थी.पंरतु बह चौकी अब नहीं है. कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा को लेकर हम कांग्रेस के सभी नेता एसपी और कलेक्टर से मांग करेंगे कि पूर्व की तरह एक चौकी स्थापित की जाए जिससे इस तरह की वारदात पर लगाम लग सके.इसके अलावा प्रशासन लगातार सड़क बनाने का दावा कर रहा है.इस सड़क पर गड्ढे हो रहे है घटना का मुख्य कारण जर्जर सड़क भी है.
मंदिर के पुजारी के पुत्र बोले सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए अपराध पर अंकुश लगेगा
घाटी के पुजारी के पुत्र विनोद शर्मा ने कहा है कि घाटी में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस या बीएसएफ के जवान की तैनाती होनी चाहिए.जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा. घाटी मंदिर में एक कमरा बना हुआ है.जिसमें प्रशासन के कर्मचारी उस में रह सकते है. लाइट की व्यवस्था भी है.प्रशासन से मांग करते हैं कि घाटी में जवानों की तैनाती की जाए.