मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के खेड़ी घाट के जंगल में मंगलवार सुबह युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है, मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय जितेन्द्र रावत निवासी खेड़ीहाट के रूप में हुई है. युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि दोनों ने सोमवार-मंगलवार की रात जंगल में जाकर फांसी लगा ली. आत्महत्या से पहले जितेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह युवती के साथ था. फोटो के साथ लिखा था, हमें माफ करना, हम जा रहे हैं दुनिया छोड़ के. आई मिस यू सबको. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की पहचान उसके परिजनों ने की. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
परिजनों के अनुसार जितेन्द्र की एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन वह किसी और युवती से प्रेम करता था. इस बात की जानकारी पत्नी और परिवार को पहले ही हो गई थी, जिस पर जितेन्द्र के पिता ने युवती के परिजनों से मिलकर समझाइश दी थी. फिलहाल पुलिस युवती की पहचान और आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.