तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत पर पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण कम्पनी को अल्टीमेटम, मुआवजा नही मिला तो रुकेगा एक्सप्रेसवे का काम

 

Advertisement

बलिया : भाजपा से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है। सड़क हादसे के तीन युवकों की मौत पर अल्टीमेटम दिया है.आप को बताता दे कि हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट डाक बंगला के पास 28 जून को डम्पर की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत मामले को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने सैकड़ों लोगों के साथ को एनकेसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केके राम से मिलकर एक सप्ताह के अंदर उचित मुआवजा देने की बात कही.कहा कि नहीं तो काम को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

सड़क हादसे में गोपाल राजभर (30) पुत्र भरत राजभर तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी रवि राजभर (30) पुत्र भुनेश्वर राजभर व अशोक राजभर (45) की मौत हो गयी थी.जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर बैठे तीनों युवक 28 जून को बलिया की ओर जा रहे थे.गायघाट डाकबंगला के पास बाइक में तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दिया.इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने पुलिस व कंपनी के मिली भगत होने का आरोप लगाया.उन्होंने कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केके राम से मिलकर बातचीत की.

 



सुरेंद्र सिंह ने कहा कि दर्जनों लोगों ने देखा है कि गाड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में काम करने वाली एनकेसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की थी.अगर एक सप्ताह के अंदर मुआवजा नहीं दिया गया तो मैं हजारों लोगों को लेकर कंपनी के गेट पर बैठ जाऊंगा और काम को पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा। पुलिस व कंपनी के दलाल को मिले होने का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस सब-कुछ जानती है लेकिन हाथ पर हाथ धरे बैठी है.



इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने कहा कि मुकदमे से संबंधित सभी जरुरी कार्यवाही कर दी गई है.कंपनी से मिले होने का आरोप बेबुनियाद है.वही इस मामले में एनकेसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केके राम ने कहा कि कंपनी की किसी भी गाड़ी से यह घटना नहीं हुआ है.एनकेसी की सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा हुआ है। पुलिस कभी भी उसे ट्रेस कर सकती है.इस मौके पर ग्राम प्रधान बृजेश राजभर, मनीष सिंह, नागेन्द्र सिंह, संपूर्णानंद, संतोष पासवान,पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह, चंद्र भूषण पांडेय आदि रहे.

Advertisements