रायपुर: घूसखोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी हुई है. रायपुर से सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है. सोनवानी पर एक स्टील कंपनी के निदेशक से 45 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. इसी केस में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है. टामन सिंह सोनवानी पर कंपनी के निदेशक से रिश्वत लेने का आरोप है. स्टील कंपनी के निदेशक के बेटे और बहू को डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन सुनिश्चित कराने के एवज में सोनवानी पर रिश्वत लेने का आरोप है.
रायपुर से टामन सिंह सोनवानी को किया गिरफ्तार: सीबीआई ने रायपुर में एक्शन लेते हुए सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को अरेस्ट किया है. सीबीआई ने बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर कथित तौर पर ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से रिश्वत देने का आरोप है. सीबीआई की जांच में यह भी कहा गया है कि इस समिति में सोनवानी के रिश्तेदार भी थे. समिति में 20 लाख और 25 लाख रुपये की दो किस्तों में यह रिश्वत दी गई.
विधानसभा चुनाव में उछला था सीजीपीएससी घोटाला: विधानसभा चुनाव में सीजीपीएससी घोटाले का मुद्दा काफी उछला था. बीजेपी ने अपने चुनावी वादों में यह वादा भी किया था कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी तो सीजीपीएससी घोटाले की जांच होगी. राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद CGPSC घोटाले की जांच सीबीआई को दी गई. जिसके बाद से इस केस में लगातार जांच हो रही थी. सोमवार 18 नवंबर 2024 को सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया है.