फतेहपुर की बेटी एशियन चैंपियन नीतू सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद की बेटी एशियन चैंपियन नीतू सिंह को सपा मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद अखिलेश यादव जी ने अपने आवास में एशियन योगासन खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली फतेहपुर जनपद की शान नीतू सिंह को इक्यावन हजार की राशि व अष्टधातु की प्रतिभा सम्मान प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा भेंट किया.

युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में भारत की बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है. नीतू सिंह ने प्रतियोगिता ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिय युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में भारत की बेटी नीतू सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है. नीतू सिंह ने प्रतियोगिता ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, नीतू सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और संयम का परिचय दिया और लयबद्ध जोड़ी योग, स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने चीन, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल और ईरान सहित 16 देशों के 160 शीर्ष एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा की.

एशियाई योगासन खेल महासंघ (AYSF) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की गई थी

एशियाई योगासन चैंपियनशिप का आयोजन 9-10 अगस्त 2025 को जायद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था. फुजैरा के क्राउन प्रिंस, महामहिम शेख मोहम्मद बिन हमद अल शर्की के संरक्षण में आयोजित की गई थी और एशियाई योगासन खेल महासंघ (AYSF) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की गई थी. एशिया के प्रमुख प्रतिस्पर्धी योग आयोजनों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त, यह एथलीटों को सटीकता, लचीलेपन और सुंदरता का प्रदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है. नीतू सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किए और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया. उनकी यह उपलब्धि योग को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में वैश्विक स्तर पर मिल रही मान्यता में भारत के लिए एक और उपलब्धि है.

जहानाबाद विधानसभा के देवमई ब्लॉक के ग्राम मीराई कि बिटिया नीतू सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह गौतम ने दुबई के फुजहरा में गोल्ड मेडल जीत कर देश ही नहीं प्रदेश व अपने जिले गांव का नाम रोशन किया है यह कीर्तिमान उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के चैंपियनशिप डायरेक्टर डॉ दुर्गेश कुमार(टीम मैनेजर राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता, राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज भारतीय योग चिकित्सक संघ )जिनके कुशल नेतृत्व के कारण आज उत्तर प्रदेश के कुल पन्द्रह मेडल संयुक्त अरब अमीरात से लाने में सफल रहे.

योग के माध्यम से शारीरिक मानसिक सामाजिक आध्यात्मिक पक्ष मजबूत कर सकते हैं योग के माध्यम से बच्चों में सहनशीलता और धैर्य , संतुलित आहार, योग के माध्यम से आप स्वयं को ऊर्जावान तथा बॉडी को फिट रखता है क्योंकि वातावरण में अनेक ऐसे कारण है जो हमारी स्पीड में ब्रेक लगा देते हैं इसके लिए हमें योग करना और लोगों को प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है और योगासन खेल के माध्यम से बच्चों में किस प्रकार योग के प्रति रुचि बढ़ सके योग को केवल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक ही सीमित न रखें बल्कि योग को अपने दैनिक जीवन में भी अपनायें जिससे आप अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं आज हमें बताते बड़ी खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ की ओर से संयुक्त अरब अमीरात में कुल 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 12 स्वर्ण पदक तीन कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे.

Advertisements
Advertisement