Left Banner
Right Banner

जेल में कवासी लखमा व देवेंद्र यादव से मिले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 15 मिनट तक हुई बातचीत

शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बलौदाबाजार मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की है। गुरुवार की दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेंट्रल जेल पहुंचे और कवासी लखमा व देवेंद्र यादव से बातचीत की।

दोनों गिरफ्तार नेताओं से  क़रीब 15 मिनट तक पूर्व CM भूपेश बघेल ने चर्चा की। आपको बता दें कि कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में कवासी लखमा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। वहीं बलौदाबाजार आगजनी मामले में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। वो कई महीनों से जेल में बंद हैं।

इससे पहले पिछली सुनवाई में शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा को 4 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ईडी ने उनकी रिमांड लेने से पिछली सुनवाई में इनकार कर दिया था, जिसके बाद कोर्ट नें उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था। अब 4 फरवरी को कवासी लखमा को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement