राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने आज नवरात्र के छठवें दिन विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. डोंगरगढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो ने भव्य स्वागत किया.
वही डोंगरगढ़ में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हरियाणा चुनाव के नतीजे को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसके बाद एक बार फिर ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित रिजल्ट निकल कर सामने आया है.
ऐसा रिजल्ट कही दिख नही रहा था सर्वे भी यह बता रहा था कि वहां बीजेपी जीत नहीं रही है और जैसे पोस्टल बैलट खुला कांग्रेस आगे थी और जैसे ईवीएम खुला भाजपा आगे हो गई छत्तीसगढ़ में भी यही हुआ और एमपी में भी यही देखने को मिला.
वहीं नक्सलियों के खात्मे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि वैसे तो पूरे देश से ही नक्सलवाद अब समाप्ति की कगार पर है छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही कुछ राज्यों में थोड़े बहुत बचे हैं हमारे शासनकाल में भी हमने अबूझमाड़ क्षेत्र से लगभग 600 गांव को खाली करवाया था अबूझमाड़ एरिया जहां अभी बड़ा ऑपरेशन हुआ है वहां इंद्रावती नदी पर दो पुल हमारे कार्यकाल में बना इसके बाद वहां स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र पीडीएस सहित सभी योजनाएं उन क्षेत्रों तक पहुंची आवागमन आसान हो गया जिसके कारण ऑपरेशन करने में आसानी हुई है .