Vayam Bharat

वोटिंग के बीच पूर्व CM भूपेश बघेल के साथ धक्का-मुक्की! BJP- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत, लगे ये आरोप

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के 3 क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। प्रदेश के तीनों सीटों में राजनांदगांव को हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है। राजनांदगांव क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल वहां बूथे के भीतर प्रवेश कर रहे थे। भाजपाइयों ने वहां श्री बघेल के साथ अन्य कई लोगों के बूथ में प्रवेश पर आपत्ति जताई, जिसको लेकर कहासुनी शुरू हुई और बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक की नौबत आ गई। मतदान के बीच टेढ़ेसरा में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जबरदस्त विवाद हुआ। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धक्का-मुक्की करने के आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाए हैं। भाजपा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

चुनाव आयोग से भी शिकायत

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की है। मुझे मतदान केंद्र में घुसने से रोका गया है। भूपेश बघेल ने यह भी दावा किया हैं कि कुछ जगहों पर पुलिस की तरफ से धमकाया जा रहा हैं जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की हैं। उन्हें बूथ में नहीं जाने दिया और मुर्दाबाद के नारें लगाए गए हैं। जिसके कारण ये पूरा विवाद हुआ। मैंने इस पूरे मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है। यहां कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा से संतोष पांडे के बीच मुक़ाबला है। शक्रवार की सुबह 7बजे से ही मतदान जारी है. लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। राजनांदगांव जिले के टेड़ेसरा स्थित मतदान केंद्र में विवाद हो गया। जहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की और मारपीट हो गई। ये तब हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टेड़ेसरा के मतदान केंद्र पहुंचे थे। यहां दोनों ही पार्टियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की मारपीट हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।

Advertisements