जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सरकार की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इस बीच, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे विवाद खड़ा हो गया है. चन्नी ने केंद्र सरकार से 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़े कर दिए. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई सूबत नहीं मांगे हैं.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने कहा, “पहलगाम हमले को 10 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. देश देख रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है. हम चाहते हैं कि सरकार तुरंत प्रतिक्रिया दे.”
क्या कहा चन्नी ने
2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ कहीं नहीं दिखा सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को पता नहीं चला. आज देश के लोगों की जरूरत है उनके जख्मों पर मरहम लगाने की. हम डिमांड करते हैं कि कुछ करो, बताओ देश को कि कौन थे वो लोग.’चन्नी के इस बयान पर सियासत तेज होती नजर आ रही है.
उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “लोग 56 इंच की छाती से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अब कुछ बड़ा होगा. लेकिन सिर्फ बातें हो रही हैं, कार्रवाई नहीं दिख रही.” चन्नी ने यह भी कहा कि वीजा रद्द करने और सिंधु जल संधि को रोकने जैसे कदम प्रभावहीन हैं.
बयान से पलटे चन्नी
हालांकि भाजपा के तीखे हमलों के बाद चन्नी ने अपने बयान से पलटते हुए कहा, “मैं सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहीं मांग रहा हूं. पहले भी कह चुका हूं कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है. चाहे सरकार पाकिस्तान की पानी आपूर्ति रोके या हवाई कार्रवाई करे, कांग्रेस चट्टान की तरह साथ खड़ी है.”
भाजपा हुई हमलावर
चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और चन्नी पर तीखा हमला बोला है. भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बार-बार भारतीय सेना और वायुसेना की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर देश की सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रही है.