Left Banner
Right Banner

प्राइवेट स्कूल के पूर्व डायरेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप:छात्रा बोली- पीछा कर घर आया, अपशब्द कहे; जान से मारने की धमकी दी

नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में एक निजी स्कूल के पूर्व डायरेक्टर पर छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ। 25 साल की एक छात्रा ने छेड़छाड़, अपशब्द और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है।

मामले में सोहागपुर थाना पुलिस आरोपी पूर्व डायरेक्टर को पुलिस तलाश रही है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता 25 साल की है, थाना क्षेत्र में ही रहती है। आरोपी कुछ दिनों से पीड़िता से बात करने के लिए पीछा कर रहा था। 12 जून की रात को वो पीड़िता के घर भी पहुंच गया था। उसने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोपी की इन हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने सोहागपुर थाने में शिकायत की। एसआई मेघा उदेनिया ने पीड़िता के बयान लेकर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisements
Advertisement