पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

देश के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नटवर सिंह का 95 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले नटवर सिंह एक प्रमुख कांग्रेसी थे, जिन्होंने यूपीए के दौर में डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में काम किया था.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नटवर सिंह के निधन की पुष्टि की. सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिजनों को यह क्षति सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि भारत सरकार में पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण से सम्मानित कु. नटवर सिंह के निधन का समाचार अत्यन्त दुःखद है प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.

भरतपुर के रहने वाले थे नटवर सिंह

बता दें कि नटवर सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले थे. उन्होंने अजमेर के इलीट मेयो कॉलेज और ग्वालियर के सिंधिया कॉलेज से पढ़ाई की थी. साथ ही इनकी हायर एजुकेशन सेंट स्टीफंस कॉलेज से पूरी की. इसके बाद वह इंग्लैंड के कैंब्रिंज विश्वविद्यालय पढ़ाई करने चले गए थे. इनके पिता राजदरबार में अहम पद पर कार्यरत थे.

 

1984 में जॉइन की थी कांग्रेस

साल 1953 में नटवर सिंह को भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुना गया था. इसमें उन्होंने 31 साल तक सेवाएं दी. उन्होंने चीन, न्यूयॉर्क, पोलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जमैका और जाम्बिया समेत कई देशों में काम किया. इसके बाद 1984 में विदेश सेवा से इस्तीफा देने के बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उसी साल नटवर सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ा और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया था. वहीं 2004 में वह भारत के विदेश मंत्री बने थे.

Advertisements
Advertisement