जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक्स पर कहा कि बहुत सारे लोग उन्हें सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में झुकना नहीं सीखा है. उन्होंने कहा कि वो बागी हो सकते हैं लेकिन गद्दार नहीं हो सकते.
‘मैंने अपने जीवन में कभी झुकना नहीं सीखा’
अपने पोस्ट में सत्यपाल मलिक ने लिखा, “नमस्कार साथियों. बहुत से लोग मुझे सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं, अनाप शनाप मेरे खिलाफ लिख रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उस किसान क़ौम का बेटा हूं. मैं बाग़ी हो सकता हूं लेकिन गद्दार होना मेरी फितरत में नहीं है. मैंने मेरे जीवन में झुकना नहीं सीखा सत्ता पक्ष से मेरे आज़ भी वही सवाल हैं.”
नमस्कार साथियों।
बहुत से लोग मुझे सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं, अनाप शनाप मेरे खिलाफ लिख रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उस किसान क़ौम का बेटा हूं
मैं बाग़ी हो सकता हूं लेकिन गद्दार होना मेरी फितरत में नहीं है। मैंने मेरे जीवन में झुकना नहीं सीखा सत्ता पक्ष से…
बता दें कि अनुच्छेद 370 और पुलवाला हमले को लेकर सत्यपाल मलिक ने जो बयान दिए थे, उस पर खूब सियासत हुई थी. सत्यपाल मलिक पर निशाना साधा गया. हालांकि, उन्होंने हमेशा अपने बयान पर अड़े रहने की बात कही. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा का हमला हुआ था. वहीं 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा लिया गया और उसे दो भागों में बांट दिया गया.
इससे पहले 9 मई को अपने पोस्ट में सत्यपाल मलिक ने भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, “भारत की तीनो सेना, भारत का गौरव हैं. जय हिन्द.” उनका ये पोस्ट पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को सेना द्वारा तबाह किए जाने के बाद आया था. सत्यपाल मलिक बिहार, गोवा और मेघालय के भी राज्यपाल रह चुके हैं. किसान आंदोलन का भी उन्होंने समर्थन किया था.