इंदौर: आजाद नगर थाना क्षेत्र में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते के शोरूम में तोड़फोड़ और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामले सामने आया है. इसका आरोप एक भाजपा नेता के बेटे पर लगा है. इस दौरान शोरूम में मौजूद कर्मचारी और सुमित्रा महाजन के पोते के साथ भी मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
भाजपा नेता के बेटे पर बिना बिल चुकाए शोरूम से कार ले जाने का आरोप
दरअसल पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन द्वारा एक कार शोरूम संचालित किया जाता है. भाजपा नेता प्रताप करोसिया वहां अपनी गाड़ी में काम करवाने के लिए कुछ लोगों के साथ पहुंचे. आरोप है कि वे लोग बिना बिल चुकाए कार लेकर जा रहे थे, जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया.
रोकने पर शोरूम में की गई तोड़फोड़, कर्मचारियों के साथ मारपीट
कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो शोरूम में तोड़फोड़ करते हुए उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जानकारी होने पर सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन वहां पहुंचे. आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई की.
मामले की जानकारी होन पर आजाद नगर पुलिस ने शोरूम में तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने जल्दी ही उन्हे गिरफ्तार करने की बात कही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.