झुंझुनूं: पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कोट बांध में लगाई छलांग, वीडियो हुआ वायरल

झुंझुनूं: जिले के उदयपुरवाटी के कोट बांध में छलांग लगाते पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बांध में छलांग लगा दी. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार, कोट बांध में चादर चलने के बाद अमूमन पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा यहां नहाते हैं.  इस बार भी परंपरा निभाते हुए उन्होंने छलांग लगाई. वहीं, पुलिस जवानों के साथ-साथ कोट बांध के तैराक रतन गुर्जर भी मौके पर मौजूद रहे.


गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से कोट बांध में नहाने व छलांग लगाने पर पूरी तरह पाबंदी है, बावजूद इसके पूर्व मंत्री गुढ़ा का बांध में छलांग लगाने की चर्चाएं सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisements
Advertisement