पूर्व विधायक भीण्डर की शिक्षा मंत्री को चिट्ठी — विज्ञान नहीं, चाहिए व्यावहारिक शिक्षा

उदयपुर : वल्लभनगर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर सरकारी विद्यालयों में खोले गए विज्ञान संकाय की उपयोगिता पर गंभीर सवाल उठाए हैं.उन्होंने मांग की है कि जिन विद्यालयों में छात्रों की आवश्यकता व संसाधनों के अभाव में विज्ञान विषय खुला है, वहां पुनः विचार किया जाए और छात्रों की वास्तविक जरूरत के अनुसार कला एवं वाणिज्य संकाय खोले जाएं.

Advertisement

 

भीण्डर ने पत्र में लिखा कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों सहित कई विद्यालयों में विज्ञान विषय प्रारंभ करने के आदेश दिए गए, जिसकी आमजन व जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहना भी की गई. लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह नहीं देखा कि उन स्कूलों में विज्ञान विषय लेने वाले छात्र हैं भी या नहीं, और वहां विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध हैं या नहीं.

 

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार कई विद्यालयों में विज्ञान विषय लेने वाले छात्र हैं ही नहीं, और न ही विज्ञान के शिक्षक.इसके विपरीत, कई छात्रों को अपने गांव का स्कूल छोड़कर दूसरे गांव जाना पड़ा, जहां ग्यारहवीं कक्षा में केवल कला या वाणिज्य संकाय उपलब्ध था। ऐसे में विज्ञान संकाय खोलना न केवल संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि छात्रों की असुविधा का कारण भी बन गया है.

 

पूर्व विधायक ने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों से समुचित जानकारी प्राप्त करें और छात्रों की मांग के अनुरूप विद्यालयों में विषय चयन को सुनिश्चित करवाएं.

Advertisements